नीट (Neet) क्या है नीट की तैयारी कैसे करें – सभी जानकारी हिंदी में

Comments · 394 Views

आज के इस Article में आप जानेंगे कि NEET क्या है (Neet Kya hai)। दोस्तों यदि आप अपनी स्कूली शिक्षा कर रहे हैं या फिर आपके परिचित मे

(Neet) क्या है?

दोस्तों आपने ऐसे कई सारे लोगों को देखा होगा जिन का सपना होता है कि उन्हें doctor बनना है। इस सपने को पूरा करने के लिए एक पड़ाव होता है, NEET। यह एक ऐसा Exam है जो कि MBBS की degree प्राप्त करने के लिए पास करना महत्वपूर्ण है। यह एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा होती है जिसे हर वर्ष NTA (National Testing Agency) आयोजित करता है। 

NEET परीक्षा आयोजित कराने का मकसद होता है कि भारत के प्रतिष्ठित medical colleges में छात्रों की भर्ती कराई जाए। MBBS और BDS की degree पाने के इच्छुक छात्रों को NEET का Exam पास करना अनिवार्य होता है। इतना ही नहीं बल्कि आयुष MBBS और MDS में छात्रों के प्रवेश के लिए NEET की परीक्षा को ही आधार माना जाता है। जो भी व्यक्ति medical के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है, उससे मन लगाकर NEET की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए और इस परीक्षा में उत्तीर्ण अंक लाने चाहिए ताकि उसे अच्छे से अच्छा college मिल सके। 

2016 तक इस परीक्षा को AIPMT (All India Pre Medical Test) के नाम से जाना जाता था, लेकिन उसके बाद इस परीक्षा का नाम बदलकर NEET कर दिया गया। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी छात्रों के लिए common test रखकर ऐसे छात्रों का चयन किया जाए जोकि doctor बनने के लिए उत्तम हो। काफी लंबे समय से मेडिकल कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए धांधली की जा रही थी। इसे रोकने के लिए भी NEET परीक्षा को आयोजित करने का फैसला लिया गया। कोई भी व्यक्ति जो 12वीं पास कर चुका है वह इस परीक्षा में बैठ सकता है। 

Neet full form in Hindi

NEET का Full Form: National Eligibility cum Entrance Test होता है। यदि इसका हिंदी में अनुवाद किया जाए तो होगा: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा। यह एक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है। इसका आयोजन हर वर्ष राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा कराया जाता है। NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा 91,415 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष, 525 बीवीएससी और एएच सीटों पर प्रवेश प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती है।

Neet ke liye eligibility criteria

दोस्तों, लाखों बच्चे हर वर्ष neet-ug की परीक्षा में appear होते हैं। यह एक कठिन Exam है जिसका acceptance rate भी काफी कम है। कई सारे लोग यह Exam पास करते-करते eligibility criteria से ही बाहर हो जाते हैं।  महत्वपूर्ण है कि आप eligibility criteria को ध्यान में रखकर अपनी परीक्षा की तैयारियां करें। आइए हम eligibility criteria के बारे में जान लेते हैं –

1. Age limit 

भारत के सभी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में age limit अवश्य set की गई है लेकिन NEET परीक्षा में छात्रों को इस बात की राहत है। कि इसमें किसी भी प्रकार की age limit नहीं है। यदि छात्र ने 12वीं पास कर ली है तो वह किसी भी आयु में NEET की परीक्षा दे सकता है। 

 2. Qualifications 

दोस्तों NEET के Exam में appear होने के लिए भी कुछ qualifications है जैसे कि NEET की परीक्षा में बैठने के लिए आपको 10वीं और 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा 11वीं 12वीं में आपके मुख्य विषयों में chemistry biology तथा अंग्रेजी जैसे विषयों का सम्मिलित होना महत्वपूर्ण होता है। 

3. Fees

NEET की परीक्षा की registration fees अलग अलग category के छात्रों के लिए अलग – अलग निर्धारित की गई है जैसे कि सामान्य कैटेगरी के छात्र – छात्राओ के लिए fees ₹1500 है, जबकि SC ST के छात्र – छात्राओं के लिए fees ₹800 है वही OBC category के छात्र – छात्राओं के लिए fees ₹1400 है। 

नीट की तैयारी कैसे करें | Neet ki taiyari kaise kare

NEET की परीक्षा न केवल भारत में बल्कि विश्व की कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को पास करने के लिए व्यक्ति को दृढ़ संकल्प लेना पड़ता है। यदि आप पढ़ाई में पहले से ही अच्छे हैं और आपके सभी concept clear हैं तो आप regular घर पर पढ़ाई करके ही NEET की परीक्षा पास कर सकते हैं।

या फिर आप online या offline NEET examination की classes ले सकते हैं। अधिकतर लोग यह Exam निकालने के लिए coaching join करते हैं। यदि आप ने तय कर लिया है कि आपको NEET की परीक्षा निकालनी है तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा –

  • NEET की परीक्षा पास करने की तैयारी आपको 11वीं और 12वीं कक्षा से ही शुरु कर देनी चाहिए यदि आप ध्यान लगाकर 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करेंगे तो आप के आधे से ज्यादा तैयारी हो जाएगी क्योंकि NEET की परीक्षा में अधिकतर प्रश्न NCERT की किताब से पूछे जाते हैं। 
  • 12वीं पास कर लेने के बाद आप NCERT के अलावा दूसरी किताबों की सहायता भी ले सकते हैं इससे आप किसी concepts को और भी अच्छी तरह से समझ जाएंगे।
  • NEET की परीक्षा पास करने के लिए आपको Chemistry biology physics तथा अंग्रेजी जैसे विषय अच्छी तरह से तैयार करने चाहिए।
  • आपको NEET की परीक्षा में biology विषय पर खासकर ख्याल देना चाहिए क्योंकि परीक्षा में जीव विज्ञान से संबंधित प्रश्न physics और chemistry के प्रश्नों की तुलना में थोड़े सरल आते हैं। आपको इन प्रश्नों में marks नहीं गवाने चाहिए। 
  • परीक्षा के दो-तीन महीने पहले से ही आपको mock test देना शुरू कर देना चाहिए।
  • परीक्षा के नजदीक आते-आते आपको अपनी सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए। यदि आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो आपका paper भी अच्छा जाएगा।

Neet ka syllabus 

NEET की परीक्षा में अच्छे अंक लाने की कुंजी यह भी है कि इसके syllabus को अच्छी तरह से समझा जाए। जो व्यक्ति syllabus को अच्छी तरह से समझ कर इसके अनुसार तैयारी करता है वह अवश्य ही अच्छे नंबरों से पास होता है। NEET के 2 syllabus होते हैं NEET UG और NEET PG । यह syllabus कुछ इस प्रकार है–

Comments